बैंक में नौकरी का सुनहरी मौका – दिनांक 12.05.2025 को Indian Overseas Bank द्धारा Graduate स्नातक उम्मीदवारों के लिए Local Bank Officer के 400 पदों के लिए bank job official notification 2025 जारी की गई है। जो इच्छुक स्नातक उम्मीदवार इस Indian Overseas Bank Local Bank Officer पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह Indian Overseas Bank की आफिशियल वेबसाईट पर जाकर Govt Bank jobs 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Indian Overseas Bank Local Bank Officer Vacancy इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि bank job online apply आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए पदों से सम्बन्धित विवरण को ठीक प्रकार से पढ लें । Indian Overseas Bank Local Bank Officer से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे पात्रता, पदों की संख्या, वेतन, छूट आदि महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढें।
यह भी पढें: South India Bank Recruitment 2025
Indian Overseas Bank Local Bank Officer कुल पद : 400
Indian Overseas Bank Local Bank Officer के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि:
इच्छुक अम्मीदवार दिनांक 12.05.2025 से दिनांक 31.05.2025 तक Indian Overseas Bank की आफिशियल वेबसाईट पर आवेदन कर सकते हैं।
Indian Overseas Bank Local Bank Officer Vacancy details: पदों का ब्यौरा
- तमिलनाडु – 260 पद ( SC-39, ST – 19, OBC – 70, EWS – 26, UR (GEN) – 106, PwBD – 10)
- ओडिशा – 10 पद ( SC-1, ST – 1, OBC – 3, EWS – 1, UR (GEN) – 4, PwBD – 1)
- महाराष्ट्र – 45 पद ( SC-7, ST – 3, OBC – 12, EWS – 5, UR (GEN) – 18, PwBD – 2)
- गुजरात – 30 पद ( SC- 5, ST – 2, OBC – 8, EWS – 3, UR (GEN) – 12, PwBD – 1)
- पश्चिम बंगाल – 34 पद ( SC-5, ST – 3, OBC – 9, EWS – 3, UR (GEN) – 14, PwBD – 1)
- पंजाब – 21 पद ( SC-3, ST – 2, OBC – 6, EWS – 2, UR (GEN) – 8, PwBD – 1)
कुल पद – 400
Indian Overseas Bank Local Bank Officer Age Limit : आयु सीमा:
इच्छुक उम्मीदवार की आयु निम्नतम 20 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष निश्चित की गई है। हालांकि अनुसूचित जाति के लिए पांच वर्ष, अनुसूचित जनजाति के लिए तीन वर्ष, दिव्यांग के लिए दस वर्ष, 1984 दंगा से पीडीत पांच वर्ष व भूतपूर्व सैनिकों के लिए पांच वर्ष की आयु में छूट दी गई है।
Indian Overseas Bank Local Bank Officer Qualification : शैक्षणिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार भारत सरकार द्धारा मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक पास होना चाहिए और उसके पास मार्कशीट / सर्टिफिकेट होना चाहिए।
Indian Overseas Bank Salary : वेतनमान:
चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान बेसिक 48480-2000/7- 62480-2340/2-67160-2680/7-85920 दिया जाएगा।
Selection Process : उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवारों का Online Language Proficiency Test (LPT) लिया जाएगा और उसके बाद चयनित उम्मीदवारों का Online Exam लिया जाएगा और Online Exam में उत्तीर्ण उम्मीदेवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। चयनित उम्मीदवारों को 2,00,000/- रूपये का का Financial Service Indemnity Bond तीन वर्ष के लिए करना होगा, जो कि अनिवार्य होगा। चयनित उम्मीदवारों का 2 वर्ष का Probation Period होगा।
How to Apply Indian Overseas Bank Local Bank Officer Vacancy : अप्लाई कैसे करें।
उम्मीदवार Indian Overseas Bank के आफिशियल वेबसाईट यहां क्लिक करें पर जाकर क्लिक करके करें। आफिशियल वेबसाईट पर जाने के बाद Careers पेज पर जाकर Recruitment of Local Bank Officers – 2025-26 लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
Indian Overseas Bank Local Bank Officer Online Apply Fees :
Indian Overseas Bank Local Bank Officer को अप्लाई करने के लिए SC / ST / PwBD उम्मीदवारों के लिए 175/- रूपये व GEN / EWS / OBC उम्मीदवारों के लिए 850/- रूपये फीस निर्धारित की गई है।
Mode of Payment :
आनलाईन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बेंकिंग / BHIM / UPI आदि से पेमेंट कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए Indian Overseas Bank की आफिशियल वेबसाईट www.iob.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं Indian Overseas Bank Local Bank Officer Official Notification की आफिशियल नोटिफिकेशन latest jobs notification के लिए यहां क्लिक करें।
1 thought on “Indian Overseas Bank Recruitment-2025”